Menu
blogid : 1006 postid : 244

राम जी आ गए हैं |

Amita's blog
Amita's blog
  • 36 Posts
  • 146 Comments

हजारो- लाखो भारतीयों के मन में एक नई उम्मीद की किरण लेकर अवतरित हुए हैं – अन्ना हजारे | भ्रष्ट देश ,भ्रष्ट नेता और पूरी की पूरी भ्रष्ट व्यवस्था से त्रस्त आम आदमी फिर कुछ सपने देखने लगा है | देश जो पिछले कई महीने से राजा ,कलमाड़ी व हसन के कारनामो को पढकर अपना सिर धुन रहा था एक बार फिर सिर उठा के खड़ा है | ऐसा लगता है कि रामनवमी के पहले ही रामजी अवतरित हुए है |
पर अभी राम के होने और रावन व उसकी लंका के विनाश के सामने बाधाओं का एक विशाल समुन्द्र है, जिसके लिए हम सब देश वासियों को एक जुट होकर एक सेना खड़ी करनी पड़ेगी , तभी भ्रष्टचार रूपी रावन का अंत हो सकेगा | पहल शायद हमें खुद अपने आप से ही करनी होगी | पहले हमे स्वंय ही खाने और खिलाने की प्रवत्ति को बंद करना पड़ेगा |
छोटी-छोटी घटनाये, जहाँ हम अपने उददेश्य की पूर्ति के लिए ५०-१०० रुपए खिलाते-पिलाते रहते हैं| जैसे ट्रेन में बर्थ पाना हो या कहीं फाइल निकलवानी हो तुरंत हमारे हाथ हमारे पर्स में जाते हैं और फिर भी हम अपने आप को पाक-साफ बताकर भाषणबाजी करते रहते हैं क्यों की ये सब हमारे जीवन में इस तरह शामिल है कि हमें गलत लगता ही नहीं |
अभी एक दिन हमारी बंगाली कामवाली बड़ी खुश होकर बोली ,”दीदी हम सब गांव जा रहा है | गाड़ी का टिकट तो नहीं मिल रहा था | हर एक टिकट पर ५० रुपए घूस दिया तब जाकर ३५० रुपए देकर 7 टिकट मिला | “उसका काम हो गया और वो खुश |
बस यही से होती है शुरुआत ,एक आदमी तो टिकट पाकर गाड़ी पर चढ़ जाता है और बेचारे देश की गाड़ी पटरी से उतरने लगती है | घूस देकर अपना पासपोर्ट बनवा हम तो हवा में उड़ने लगतें हैं और हमारे देश की गाड़ी के पहिये की हवा निकल जाती है |
हर एक नागरिक को अपना कर्तव्य समझना होगा | हम अपने घर परिवार के प्रति कर्तव्य तो बखूबी समझते हैं पर देश के प्रति ……? देश किसी एक नेता या पार्टी का नहीं है, हम सबका है और इससे बनने व सवारने की जिम्मेदारी भी हम सब की है आज एक जन नायक ने सोए हुए लोगो को जगाया है और अब जन-जन को जागना होगा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh