Menu
blogid : 1006 postid : 256

गाँधी जैसा आएगा – – – – – – – आ गया |

Amita's blog
Amita's blog
  • 36 Posts
  • 146 Comments

गाँधी जैसा आएगा ||

एक बार टीवी पर किसी प्रोग्राम मे
एक मोटा सा आदमी आया |
देख , जिसे मेरा बेटा चिल्लाया,
नेता आया , नेता आया |
पर, देखी जो गाँधी की तस्वीर,
वो हो गया गंभीर, बोला –
ये तो नेता जैसे नहीं है लगते ,
पैदल चलके क्या इनके पैर नहीं थे थकते |
कैसे इन्होने देश को आजादी दिलाई,
ये बात मेरी तो समझ मे न आयी |
मैंने कहा ,बेटा ——–
तूने तो छोटे मुंह बड़ी बात कह डाली |
आज के महान नेताओ की बखिया उधेड़ डाली |
सच ये है कि,
जिसके तन पे लंगोटी औ हाथो मे डंडा था,
सत्य अहिंसा,देश प्रेम का जिसमे जज्बा था |
भारत माँ की सेवा मे जिसने सारा जीवन बिता दिया ,
उसके उन आदर्शो को आज हमने कैसे भुला दिया?
और आज का नेता.- – – – – – – – – –
=====================
आज का नेता तो मोटा है,
जो कुछ नहीं करता को पोलिटिक्स मे आ जाता है |
सरकार न चला सका तो सरकार गिरा जाता है |
झूठे वादे करके हर साल इलेक्शन लड़ता है ,
लाठी बन्दूक के बल पर वोट कलेक्शन करता है |
आज का नेता तो खासमखास है – – – – – – – – – – – – – – –
कार, बंगला ,मोबाइल की सुख सुविधा इनके पास है |
झूठ, हिंसा निज प्रेम मे इनका विश्वास है ,
सत्ता सुख के लिए ही सारे इनके प्रयास है |
भूख गरीबी लाचारी तो हमारे जीवन का त्रास है ,
देश सेवा के नाम पर ये करते देश का लॉस है |
भ्रष्ट नेताओ की करतूतों से आज हम सब त्रस्त है ,
पर देश के ये पालनहार घोटालो में मस्त है
राजनीति को आज जिन्होंने तिजारत बना दिया ,
संसद को भी इन्होने महाभारत बना दिया |
गुंडागर्दी,अपराध का सर्वत्र बोलबाला है .
देश की मान प्रतिष्ठा का चीर हरण कर डाला है |
जिस देश मे गंगा बहती थी ,
वहां खून की नदिया बहती है |
रामराज्य तो आ न सका ,
रावण की सेना रहती है |
किन्तु बेटा ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पांचो उंगलिया बराबर नहीं होती,
रात भी हमेशा यूँ नहीं रहती|
सुबह होगी जरूर होगी इक दिन ऐसा आएगा,
देश के क्षितिज पर,
फिर कोई महान गाँधी आएगा…………….
गाँधी जैसा आएगा|
Mahtama Gandhi
गाँधी जयंती पर पोस्ट मेरी यह कविता आज के सन्दर्भ में प्रासंगिक हो जाती है कि हमारे देश में वो सुबह अब आ गयी है और देश को एक गाँधी जैसा मसीहा मिल गया है और आज — – – – – –
गाँधी जैसा आ गया |

Anna hazare
सोते हुए इस देश को अन्ना जी ने जगाया है ,
भ्रष्टाचार भारत छोडो का एक बिगुल बजाया है |
हर तरफ जूनून है ,हर तरफ सैलाब है,
भ्रष्टाचार मिटाने को हर कोई बेताब है |
जब से अन्ना जी नें इक हुँकार लगाई है,
इन धनलोभी गद्दारों की रातों की नींद भगाई है |
आज जन -जन खड़ा हुआ अन्ना जी के साथ है ,
एक नहीं ,दो नहीं उठे हजारो हाथ है |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh