Menu
blogid : 1006 postid : 285

गर्दभ गोष्ठी

Amita's blog
Amita's blog
  • 36 Posts
  • 146 Comments

गर्दभ गोष्ठी

नदी किनारे हरी -२ मखमली घास पर अलसाया पड़ा गधा भोंदू राम अपने भाई बौड़म गधे को आता देख गर्दन मटकाते हुए बोला – राम -राम, बौड़म भैया |

बौड़म गधा – राम -राम, भाई |

गधा भोंदू राम – अरे, तू तो शहर गया था | क्या हुआ नौकरी -चाकरी मिली ?
बौडम गधा – नहीं भाई ,वहां बड़ी बेरोजगारी है | अब हमारे लिए वहां कोई काम-धाम नहीं है |
फिर मैंने सोचा – चलो , गाँव चले , दो जून की घास व धोबी लात खाकर धोबी घाट पर पड़े रहेंगे और वैसे भी शहर मे बड़ा हंगामा है | हर तरफ सडको पर हजारो लोग” भ्रष्टाचार भारत छोड़ो” भारत छोड़ो , चिल्ला रहे है |
गधा भोंदू राम – भाई, भारत तो समझ मे आ गया |” ये भारत देश हमारा है, हमें जान से भी प्यारा है “| पर भ्रष्टाचार क्या है? फिर वो भारत छोड़ क्यों नहीं देता ?
बौड़म गधा – तुम भी भाई बस | क्या आदमी {गधे} की तरह बात करने लगे हो ? मत पूछो ये कितनी बड़ी बीमारी है ? बीमारी क्या ये तो एक महामारी का रूप ले चुकी है | वैसे भी ये जो आदमी है ,है बड़ा विचित्र | हम लोग झुण्ड मे भी शांतिपूर्वक खड़े रहते है और ये जहाँ आठ -दस लोग इकठ्ठा हुए की नहीं , लडाई -झगडा शुरू हो जाता है पर, अच्छी बात है कि इस बार इस बीमारी से दुखी ये लोग मिलकर एक साथ खड़े है |
भोंदू राम – लेकिन, भ्रष्टाचार की ये बीमारी है क्या, कैसे फैलती है ?
बौड़म गधा – भाई, जब लोभीज – लालचीज नामक मच्छर का जहर शरीर मे प्रवेश कर जाता है तो आदमी की सोचने -समझने की शक्ति कम होने लगती है ,दिमाग भ्रष्ट होने लगता है | फिर उसको हर समय भूख लगने लगती है | भूख बस पैसे की , धन दौलत की |
वह खाता जाता है,पचाता जाता है | खाता जाता है, पचाता जाता है | कुछ लोगो की स्थिति
तो इतनी गंभीर है कि उनका इलाज तिहाड़ अस्पताल मे भी चल रहा है |
गधा भोंदू राम – पर, यहाँ तो फैलने का डर नहीं है |
बौड़म गधा – नहीं, नहीं यहाँ कैसे फैलेगी ? हम सब भाई बंधुओं को तो गधानियत ए टाईप टीका लगा हुआ है |
चिंतित स्वर मे भोंदू राम बोला – शहरों में तो बड़े -बड़े अस्पताल होते है , ठीक से इलाज क्यों नहीं कराते |
बौड़म गधा – वैसे सुना है कि इस बीमारी का एक नया इंजेक्शन भी आ गया है, जन लोकपाल बिल | और इस बीमारी का इलाज भी वहीँ है | धीरे -२ आदमी भी थोडा इस बीमारी के प्रति जागरूक हो गया है | उसने इंसानियत एवन टाईप टीका भी लगवाना शुरू
कर दिया है |
बौड़म गधा – उदास भोंदू राम को देखते हुए फिर शुरू होता है, भाई खुश हो जा अब | इस बीमारी से मुक्त होने का लाभ उनको तो मिलेगा ही हम गर्दभ भाइयों को भी मिलेगा |
भोंदू राम – क्या …..?
बौड़म गधा – हाँ, शहरों में हम गधो को मिलने लगेगा चारा, व स्कूल के छोटे -छोटे बच्चो
को निवाला और भारत मे बंद हो जायगा घोटाला |
दोनों गुनगुनाते हुए जाते है – ” जन लोकपाल बिल आएगा,भ्रष्टाचार भगाएगा” |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh