Menu
blogid : 1006 postid : 549

चिर प्रेम अमर हो (कविता )

Amita's blog
Amita's blog
  • 36 Posts
  • 146 Comments

फैला मेरे मनाकाश पर

नीरवता का है विस्तार ,

आवृत अखिल धरा पर
जैसे नीले नीरव नभ विशाल
**************************
न चमक कोई न दमक कोई
न जीवन मे जगमग है |
असंख्य घुमाव मे विस्मरत ,
मेरे जीवन का मग है |
********************************
नीले नीरव नभ पर भी ,
चंदा तारो का बसेरा है |
क्यूँ मेरे मानसपटल पर
फिर छाया पूर्ण अँधेरा है ?
*************************
साँझ ढले शिथलाता सूरज
दूर कही छिप जाता है |
तारो संग विहसता चंदा
धरती पर खेल रचाता है |
*****************************
हतभाग्य है धरा तुम्हारा
कैसे तेरे मीत है ?
वही छलावा देते तुमको
जिनसे तेरी प्रीत है |
***********************
नही चाहता मन ये मेरा
आने जाने का मिथ्या नर्तन
सुकुमार इक प्रथम छवि ही
चिरासीन हो , मेरे मन दर्पण |
*******************************
बंद कली मे सुरभि जैसा
प्रात : ओस की बूंदों जैसा |
सागर की लहरों सा चंचल
मधुर -२ चिर प्रेम अमर हो |
****************************
– अमिता श्रीवास्तव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh