Menu
blogid : 1006 postid : 722730

” एक लाल चाहिए “

Amita's blog
Amita's blog
  • 36 Posts
  • 146 Comments

माँ आज उदास है, हताश है, निराश है |
उजड़ा वतन सवांर सके, उन हाथो की तलाश है ||
इस धरा को स्वर्ग बना सके, वो नौनिहाल चाहिए |
फैला है माँ का आँचल , बस एक लाल चाहिए ||


नैनो मे नीर है , ह्रदय मे पीर है |
माँ के माथे पे , चिंता की लकीर है ||
लाज घर की बचा सके,वो समझदार चाहिए |
फैला है माँ का आँचल ,बस एक लाल चाहिए ||


न माँ के ये भक्त है ,निज स्वार्थ मे आसक्त है |
सेवा भाव से विरक्त ये, नकारा औ अशक्त है  ||
सर्व जन सुखाय का विचार सशक्त होना चाहिए |
फैला है माँ का आँचल, बस एक लाल चाहिए ||


हर कोई अब त्रस्त है , सिसक रहा लोकत्रंत है |
नीतिनियम सब ताक पे है, भ्रष्टनेता तंत्र है ||
डूबती नैया पार कर सके खेवनहार ऐसा चाहिए |
फैला है माँ का आँचल बस एक लाल चाहिए ||


अब उठो सम्भाल लो, वक्त है विचार लो |
आँखे खोल अपनी वोट का हथियार लो ||
सोई हुईं जनता को जागरूक होना चाहिये |
फैला है माँ का आँचल, बस एक लाल चाहिए ||

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh